Rakshabandhan 2023: अयोध्या में रामलला की कलाई पर सजी जगन्नाथपुरी से आई बहन सुभद्रा की राखी, देखें मनभावन वीडियो
Rakhi for Ramlala: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रामलला की कलाई पर जगन्नाथपुरी से आई बहन सुभद्रा की राखी को सुशोभित की गई. रामलला की आरती के बाद पुजारी ने जगन्नाथपुर से आई राखी रामलला की कलाई पर बांधी. बता दें कि इसी के साथ भगवान राम लला का झूलन भी हुआ कल समाप्त हो चुका है.