Ram Barat Video: `सड़क का सैलाब` पार कर मां सीता के स्वयंवर में पहुंचे श्री राम, देखिए राम बारात का अनोखा Video
Sep 24, 2022, 12:54 PM IST
Aligarh Ram Barat: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एक रीत है. रीत ये है कि यहां हर साल प्रभु श्री राम की बारात निकाली जाती है और बड़े धूम धाम से राम बारात में बाराती माता सीता को लाने के लिए एक लंबा सफर तय करते हैं. हर साल निभाई जाने यह रीत, रामलीला महोत्सव के तहत मनाई जाती है. लेकिन इस बार ये राम बारात सुर्खियों में आ गई. वो इसलिए क्योंकि इस बार श्री राम और उनकी बारात को माता सीता तक जाने के लिए सड़क नहीं बल्कि जल मार्ग से होकर जाना पड़ा. दरअसल अलीगढ़ में पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे कई क्षेत्रों में कमर तक पानी भर गया है, इसी जलभराव के बीच रीवाज का पालन करते हुए राम बारात का आयोजन हुआ, भारी बारिश के कारण राम बारातियों को यह सफर घूटनों तक के पानी से गुजर कर तय करना पड़ा. इस दृश्य को देख कर ऐसा लग रहा था मानों वास्तव में श्री राम की टोली समुद्रपार कर के माता सीता को लेने जा रही हो. खैर प्राकृतिक आपदा के काल में भी लोगों ने रिवाज का पालन किया लेकिन उनमें खासा रोष भी देखा गया. लोगों का कहना है कि जब यह कार्यक्रम हर साल होता है, और अपने नीयत समय पर होता है इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी इसके मद्देनजर अपनी तैयारियों में लापरवाही कर रहे हैं.