अतीक अहमद पर बोले रामगोपाल यादव , `यूपी पुलिस पर बहुत दबाव, जो मिले उसे मारो...`
Mar 07, 2023, 14:54 PM IST
सपा महासचिव राम गोपाल यादव का नया विवादित बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा कि प्रयागराज हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस पर बड़ा दबाव है, जो मिले उसे मारो की बात हो ही है. समाजवादी पार्टी नेता ने यह भी दावा किया कि अतीक अहमद के एक बेटे का जल्द ही एनकाउंटर हो जाएगा.