Ram Mandir: राम मंदिर आंदोलन के 20 अहम किरदार, ताला खुलवाने से लेकर फैसला सुनाने वाले जज कहां हैं आज?
Ram Mandir: करीब 496 साल के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी को मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो जाएगी, लेकिन क्या जान जानते हैं उन किरदारों को जिन्होंने राम मंदिर विवाद से निर्माण तक में अहम भूमिका निभाई? उन किरदारों को जानने के लिए देखिए ये खास रिपोर्ट