रामलला की ससुराल से 1100 थालों में आए महंगे उपहार, नेपाल से आई भार यात्रा में देखें क्या-क्या आया
Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरा वातावरण राममय हो गया है. हर तरफ राम का नाम सुनाई दे रहा है. इसी बीच नेपाल के जनकपुर यानी रामलला की ससुराल से भार यात्रा अयोध्या पहुंची है. जनकपुर वासी 1100 थालों में रामलला के लिए चांदी के आभूषण, फल, मेवे और ढेरों उपहार लेकर आए हैं.