Ram Mandir Ayodhya: देखें रामलला के लिए कहां-कहां से आए ये 12 विशेष और अद्भुत उपहार
Unique Gifts for Ram Mandir Ayodhya: रामलला के स्वागत यानी प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या सज रही है. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए रामलला की 51 इंच की श्यामल मूर्ति भी गर्भगृह में स्थापित हो चुकी है, तो वहीं राम मंदिर उद्घाटन के भव्य समारोह के लिए 108 फीट लंबी अगरबत्ती, भोग के लिए करीब 13 क्विंटल का लड्डू और सोने की चरण पादुकाएं समेत ढेरों उपहार आ चुके हैं. अभी भी नए उपहार आने का सिलसिला जारी है. इस वीडियो आपको दिखाते हैं 12 ऐसे उपहार जो बेहद खास हैं.