Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम नगरी पहुंचे `राम`, लोगों ने स्वागत में जय श्रीराम के नारे
Ram Mandir: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन इन मेहमानों में एक मेहमान ऐसा भी है, जिसमें पिछले कई दशकों से रामभक्त भगवान श्री राम की झलक देखते रहे हैं. ये कोई और नहीं, बल्कि रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हैं. दरअसल अरुण गोविल ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने अयोध्या पहुंचने की जानकारी दी है. गोविल जब अयोध्या पहुंचे तो अयोध्यावासियों ने उन्हे घेर लिया और जय श्रीराम के नारे लगाए. आपको बता दें, अरुण गोविल के साथ सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया भी अयोध्या पहुंचे हैं.