Ram Mandir: उद्घाटन को तैयार है राम मंदिर, 4000 संत ऐसे करेंगे राम लला को विराजमान
Sep 21, 2023, 13:55 PM IST
Ayodhya ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) अयोध्या स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक क्षण होने वाला है, जब रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे. भारतीय सभ्यता में किसी भी शुभ कार्य से पहले तमाम प्रतिष्ठित लोगों, परिजनों को निमंत्रण भेजे जाने की परंपरा है. और जैसा कि राम मंदिर के उद्घाटन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए 4000 संतों को न्योता दिया जा रहा है. अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया.