मेरठ में 35 लाख की राम मंदिर स्पेशल कांवड़, हरिद्वार गंगाजल लेने निकला 250 भक्तों का समूह
राहुल मिश्रा Thu, 25 Jul 2024-2:09 pm,
कांवड़ यात्रा के शुरू होने के बाद हर और बोल बम के जयकारे लग रहे हैं. ऐसे में मेरठ के कांवरियां भी इसको लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी के चलते क्रांति धर मेरठ की भूमि से 35 लाख की राम मंदिर वाली कावड़ देखकर हर और जय श्री राम और बोल बम के जयकारे लगाने शुरू हो गए है. मेरठ का एक ग्रुप जिसमें तकरीबन ढाई सौ लोग शामिल हैं ऐसे ही एक कावड़ लेकर हरिद्वार की ओर निकल पड़ा है. इस कावड़ का नाम एक कांवड़ राम मंदिर के नाम पर रखा गया है. कांवड़ के आयोजक गोपाल शर्मा की माने तो राम मंदिर के निर्माण से पहले यह लोग इसी तरह से कावड़ लेकर आया करते थे. इस दौरान इन्होंने मन्नत मांग ली थी कि जैसे ही राम मंदिर का काम पूरा हो जाएगा उसके बाद यह लोग जोड़ा पूरा करने के लिए दोबारा से कांवड़ लेकर हरिद्वार जाएंगे और गंगाजल लेकर भोले बाबा का अभिषेक करेंगे. इस कांवड़ में तकरीबन 35 लाख रुपए का खर्चा आया होगा.