सूरत के जौहरी ने बनाया चांदी का अनोखा राम मंदिर, इस नवरात्रि घर लाएं मनमोहक सियाराम की मूरत
Mar 20, 2023, 19:00 PM IST
Ram Mandir Viral Video : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बीच सूरत के जौहरी ने चांदी का अनोखा राम मंदिर बनाया है. जौहरी ने 4 अलग-अलग मंदिरों का निर्माण किया है. जिनके वजन और दाम अलग-अलग हैं. ये मंदिर 600 ग्राम, 1/4 किलो, 3.5 किलो और 5 किलो के हैं. इनकी कीमत 70 हजार से 5 लाख तक के बीच बताई जा रही है.