UP Weather Update: घने कोहरे की आगोश में समाया अयोध्या, चारों तरफ छाई धुंध की चादर
UP Weather Update: धर्म नगरी अयोध्या में ठंड का कहर जारी है. कोहरे की चादर ने सड़क, मठ, मंदिर सबको अपने आगोश में ले लिया है. हर कोई कांपता नजर आ रहा है. इस ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए राम की नगरी के मौसम का हाल.