Ram Rahim Viral Video: जेल जाने से पहले ध्यान लगाता दिखा राम रहीम, 40 दिन की पैरोल खत्म
Ram Rahim Viral Video: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की 40 दिन की पैरोल खत्म हो रही है. अब रोहतक की सुनारिया जेल में राम रहीम को सरेंडर करना है. मगर इससे पहले राम रहीम बागपत स्थित आश्रम में ध्यान लगाता हुआ दिखाई दिया. ध्यान लगाने के बाद राम रहीम ने खुद अपना बिस्तर समेटा और कमरे की सफाई भी की.