Adipurush: राम, लक्ष्मण और सीता ने आदिपुरुष के किरदारों और डायलॉग पर उठाए सवाल, वीडियो देखें
Jun 19, 2023, 19:27 PM IST
Adipurush News: रामानंद सागर की रामायण के किरदार राम यानी अरुण गोविल, लक्ष्मण यानी सुनील लाहिरी और सीता यानी दीपिका चिखालिया ने आदिपुरुष में किरदारों के साथ किए गए खिलवाड़ की तीखी आलोचना की है. उन्होंने फिल्म के संवाद और कहानी अपमानजनक बताया है.