Ram Vilas Paswan Birth Anniversary: जब मोम लगे सेब देख भड़क गए थे राम विलास पासवान, दुकानदार पर करवाई थी सख्त कार्रवाई
Jul 05, 2022, 12:18 PM IST
एक बार की बात है राम विलास पासवान को रसियन सैलड खाने का मन किया. उन्होंने अपने स्टाफ से सैलड के लिए जरूरी सामान लाने के लिए कहा. स्टाफ का एक आदमी बाजार से सैलड के लिए कुछ सामान और फल ले आया और सैलड बनाया जाने लगा. राम विलास पासवान ने हिदायत दी कि पहले फलों को अच्छी तरह से धो लिया जाए ...और जब फल धो लिए गए तो राम विलास पासवान खुद ही सैलड के लिए फल काटने में जुट गए. लेकिन जब वो सैलड के लिए सेब काट रहे थे तो सेब धुले होने के बावजूद हाथों से बार-बार फिसल जा रहे थे. राम विलास पासवान को कुछ शक हुआ तो उन्होंने चाकू से सेब को खुरचा तो मालूम चला कि सेब को चमकाने के लिए उस पर वैक्स यानी मोम लगा है. इसकी बाद जो हुआ वह यादगार बन गया.