Ramzan chand 2024 date Time: मुस्लिम धर्मगुरु फरंगी महली ने बताया कब से शुरू हो रहे हैं रमजान, नोट कर लें ये तारीख
Ramzan Ka Chand Kab Dikhai Dega: मुस्लिम धर्मगुरु फरंगी महली ने बता दिया है कि रमजान का पाक महीना कब से शुरू हो रहा है. फरंगी महली ने बताया कि 11 या 12 मार्च से चांद दिख जाएगा और रमजान शुरू हो जाएंगे. ऐसे में 12 मार्च को पहला रोजा रखा जा सकता है. मौलाना ने कहा, जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों से अपील की है कि रमज़ान महीने में खूब इबादत करें और रोज़े रखें. इस मुबारक महीने में एक कुरान जरूर सुनें.