Ramayana Fame: `राम मंदिर राष्ट्र मंदिर साबित होगा`, अयोध्या पहुंचे टीवी के राम का दावा
Ram Sita and Laxman in Ayodhya: 80 के दशक में रामायण की ख्याति बढ़ाने में रामानंद के टीवी सीरियल रामायण का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, और अब जब राम मंदिर के उद्घाटन की शुभ घड़ी आ पहुंची तो उस रामायण के राम सीता और लक्ष्मण भी अयोध्या के राम मंदिर पर अपने विचार रखने अयोध्या पहुंचे. देखिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीवी सीरियल के राम, सीता और लक्ष्मण ने क्या कुछ कहा.