आदिपुरुष पर आगबबूला हुए राम लक्ष्मण क्या बोले, रामायण को लेकर बड़ी बात कही
Jun 19, 2023, 20:09 PM IST
Adipurush News: आदिपुरुष के किरदारों को लेकर रामायण के राम यानी अरुण गोविल और लक्ष्मण सुनील लहरी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. आदिपुरुष में राम, हनुमान, लक्ष्मण, सीता के किरदारों, उनके डायलॉग्स को आलोचना की है. राघव जानकी के संवादों को लेकर मनोज मुंतशिर शुक्ला को लेकर आलोचना हुई है.