Ram Mandir: तैयार हो चुकी हैं सोने-चांदी से बनी रामलला की चरण पादुका, सामने आई पहली तस्वीर
Ram Lala Charan Paduka: अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के लिए अब बस एक महीने का समय बचा है. राम लाल की पोशाक, मुकुट और अब चरण पादुका भी बनकर तैयार हो गई हैं. ये चरण पादुका 7 किलो चांदी से बनी हैं. और इसमें सोने का भी इस्तेमाल हुआ है.