Ramlala Eye: करिए प्रभु के नयनों के दुर्लभ दर्शन, जानिए किसने बनाए हैं रामलला के नेत्र?
Ramlala Eye: प्रभु श्रीराम लला की प्राचीन प्रतिमा के लिए सोने के नेत्र जोधपुर से तैयार किए गए हैं. जोधपुर के पल्लव सोनी ने अपने मामा के देखरेख में भगवान श्रीराम लला की प्राचीन प्रतिमा के लिए सोने के नेत्र तैयार किए हैं. कीजिए रामलला के नयनों के दुर्लभ दर्शन.