Ram mandir: नहीं देखी होगी रामभक्तों की ऐसी दीवानगी, गला देने वाली ठंड में भक्ति में चूर राम भक्त
Jan 22, 2024, 22:00 PM IST
Ram mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. भगवान राम अपने नए भवन में विराज चुके है. प्राण प्रतिष्ठआ के बाद अयोध्या की गला देने वाली ठंड में खाली बदन रामभक्तों की ऐसी दीवानगी देखी न होगी! अद्भुत है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.