Video: सूर्य तिलक का अदभुत वीडियो, रामनवमी पर 4 मिनट तक चमका रामलला का ललाट
Ramlala Surya Tilak Video: पहले से तय मुहूरत और समय के अनुसार अयोध्या के राम मंदिर में आज राम नवमी पर अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां विज्ञान का आस्था से मेल हुआ और ठीक दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला के मस्तक पर सूर्य तिलक हुआ. इस अद्भुत और अविस्मरणीय घटना को मंदिर में मौजूद पुजारियों और भक्तों ने तो देखा ही इसका लाइव प्रसारण भी किया गया. दुनिया भर ने इस सुंदर और अलौकिक क्षण का आनंद लिया. इस अद्भुत नजारे का वीडियो सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य 'सूर्य तिलक' आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है."