Watch Video: रामलीला के मेले में अचानक टूटकर हवा में उछला झूला, हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोग घायल
Oct 01, 2022, 17:36 PM IST
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लगे रामलीला के मेले में अचानक हादसा हो गया. गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर रामलीला मैदान में एक ब्रेक डांस नामक झूले का कप टूटने से एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए. हादसे से जुड़ा लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में झूला चलते हुए अचानक टूट गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए. बता दें कि ये हादसा बीती रात हुआ. जब घंटाघर रामलीला मैदान में ये हादसा हुआ तो मौके पर अफरातफरी मच गई, जिसके बाद आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज किया गया. हालांकि, राहत की बात ये है कि घायलों की हालत क्रिटिकल नहीं है. वहीं, घटना को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. प्रशासन ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. देखें वीडियो...