रामनगर में पर्यटकों पर कूदी बाघिन , देखें Video
Apr 27, 2023, 18:15 PM IST
Ramnagar Tigress Attacked: उत्तराखंड के रामनगर में बाघिन ने पर्यटकों की जिप्सी पर किया हमला. वीडियो में बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर हमला करती हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि पहले पर्यटकों ने बाघिन को उकसाया था. जिसके बाद बाघिन जिप्सी पर झपटी. हालांकि बाघिन ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग का है वायरल वीडियो.