Rampur: आजम खान और CO अनुज चौधरी की हुई बहस, अहसान की बात पर अनुज चौधरी ने दिया दो टूक जवाब
Rampur Viral Video: रामपुर में सपा नेता आजम खान और सीओ अनुज चौधरी में बहस का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में आजम खान अनुज चौधरी से कह रहे हैं कि अखिलेश का अहसान तो याद है तो इस पर अनुज चौधरी कहते हैं हम पहलवान थे, एहसान कैसा, अर्जुन अवार्ड मिला है. अर्जुन अवार्ड किसी एहसान से नहीं मिलता है.