एक ही पोस्टर में मोदी, राहुल, माया, अखिलेश की फोटो लगाने वाले का गजब का तर्क
Thu, 25 Mar 2021-12:18 pm,
रामपुर के पूरी टांडा गांव से संभावित ग्राम प्रधान प्रत्याशी डॉ. मुईदुर्रहमान का कहना है कि मैं सबका साथ सबका विकास में विश्वास करता हूं और सभी पॉलिटिकल पार्टियों के प्रमुख मेरे आदर्श और गुरू हैं, जिस किसी की भी सरकार आएगी, वह मेरे गांव में विकास करेगा. इसलिए मैंने इन सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख के फोटो अपने पोस्टर पर लगाए हैं क्योंकि अभी तक गांव में कोई भी विकास नहीं हुआ है.