Rampur Lok Sabha By Election: आज़म खान के लिये क्यों जरूरी है आसिम राजा का जीतना ?
Jun 23, 2022, 22:06 PM IST
रामपुर लोकसभा उपचुनाव यूपी की राजनीति के लिए बहुत दिलचस्प है तो वहीं आजम खान के लिए कुछ ज्यादा ही महत्वपूर्ण है. रामपुर सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है ऐसे में अगर अगर आसिम राजा पार्टी के गढ़ में हार जाते हैं तो वो ना केवल उनकी हार होगी बाकी पार्टी और आजम खान की साख को भी बट्टा लग जाएगा. ऐसे ये जरूरी है कि आसिम राजा रामपुर सीट से जीत हासिल करें. बता दें कि आसिम रजा को रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने में आजम खान की बड़ी भूमिका थी.