Rampur Azam News: सरकार पर जमकर बरसे आजमखान, कहा- `क्या आप चाहते हैं कोई आए, कनपटी पर गोली चला दे`
Apr 29, 2023, 09:36 AM IST
Rampur Nagar Nikay Chunav 2023: रामपुर में निकाय चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी नेता आजम खान विरोधियों और बगैर नाम लिए बीजेपी पर जमकर बरसे. अतीक अशरफ हत्याकांड का जिक्र किए बगैर आजम खान ने मंच से रामपुर की जनता से पूछा, "क्या आप चाहते हो कि कोई आए और कनपटी पर गोली चला दे, रामपुर से चुनाव जीते तो रामपुर खाली कर देंगे."