Rangbhari Ekadashi: बनारस में हुआ अनूठा रंगोत्सव, माता गौरी का गौना कराने ससुराल पहुंचे बाबा विश्वनाथ
Mar 03, 2023, 20:11 PM IST
Rangbhari Ekadashi: शिव की नगरी काशी में आज रंगभरी एकादशी का आयोजन हुआ. काशीवासियों ने डमरू दल के साथ निकाली बाबा विश्वनाथ की झांकी. बता दें कि रंगभरी एकादशी का काशी में खासा महत्व है. इस दिन बाबा विश्वनाथ अपने ससुराल माता पार्वती की विदाई जो करने जाते हैं. अबीर-गुलाल के धमाल के बीच जब गौने की बरात निकली तब समूची काशी शिवमय हो उठी.