Ranthambore Tiger Reserve: रणथंभौर टाइगर रिजर्व से खुशखबरी, वीडियो देख खिल उठेगा मन
Ranthambore Tiger Reserve Good News: सवाईमाधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से बाघिन T-84 ने खुशखबरी दी है. Arrowhead के नाम से जानी जाने वाली T-84 ने तीन शावकों को जन्म दिया है. नन्हे बाघ टाइगर रिजर्व में बाघिन के साथ घूमते हुए देखे गए हैं.