WATCH: क्या ऐसे जेल से भागते हैं कैदी, कर्नाटक का ये वीडियो हर जेल के लिए एक सबक है
Aug 30, 2023, 08:28 AM IST
Viral Video: कर्नाटक की दावणगेरे सब जेल में एक कैदी 40 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया. ये घटना 25 अगस्त की बताई जा रही है. कैदी फरार होने की ये घटना सब जेल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. फरार कैदी का नाम वसंत बताया जा रहा है, जिसे रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि वसंत की उम्र सिर्फ 23 साल है. वसंत को अगले दिन 26 अगस्त को हावेरी से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया.