रेप पीड़िता को नहीं मिला न्याय तो नदी में लगा दी छलांग, नोट में लिखा `बरैनी पुल पर कुछ छोड़ दूंगी ले लेना`
Oct 06, 2022, 11:04 AM IST
Mirzapur Rape Case: मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के निवासिनी दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय न मिलने पर घर और गंगा नदी के किनारे सुसाइड नोट छोड़ कर नदी में छालांग लगा दी. पीड़िता 1 अक्टुबर से लापता बताई जा रही थी. उसके गंगा में कूदने की आशंका में बुधवार को एसडीआरएफ के साथ ही पुलिस की टीम तलाश रही है. एसपी थाना पर पहुंचकर खुद निगरानी कर रहे है. पीड़िता द्वारा दुष्कर्म के मुकदमे में कोई कार्रवाई नही होने पर और पुलिस द्वारा आरोपियों को छोड़ने से दुःखी होकर सुसाइड नोट लिखकर लापता हो गई. मामले का खुलासा होने पर जाँच के लिए एसआईटी का गठन कर जांच एसपी सिटी को रिपोर्ट सौंपी गई.