अब इस शहर में दिखीं गिद्धों की विलुप्त मानी जाने वाली प्रजाति, जानें क्या कहते हैं वन अधिकारी
Jan 16, 2023, 10:54 AM IST
Rare Species of Vutures in India: विलुप्त होने की कगार वाली प्रजातियो के पक्षियों में गिने जाने वाले ओर पर्यावरण प्रहरी कहलाने वाले गिद्धों ने इन दिनों तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर की रेंज पतरामपुर में अपना डेरा जमाया हुआ है. गिद्धों की इस प्रजाति के झुंड दिखाई देने से वन विभाग में उत्साह देखने को मिल रहा हैं. साथ ही वन विभाग गिद्धों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में नजर आ रहा हैं.