Viral Video: हैवी ट्रैफिक को हवा की तरह क्रॉस कर गया कार वाला, जेम्स बॉन्ड की फिल्मों की दिलाई याद
Car Viral Video: कुछ लोग इतने खतरनाख ड्राइवर होते हैं कि वो ना तो अपनी फिक्र करते हैं ना अपने रास्ते में आने वाले दूसरे लोगों और वाहनों की. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे एक कार वाला हैवी ट्रैफिक के बीच से कार सड़क के दूसरे तरफ ऐसे ले गया, मानो रास्ते में कोई दूसरा वाहन दिखाई ही ना दिया हो.