Uttarkashi News: Rat Miners ने बताया कैसे पहाड़ों को तोड़कर और चट्टानों को चीर बचाई 41 मजदूरों की जान
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में 17 दिन से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश रैट माइनर्स की मदद के बगैर मुमकिन नहीं हो पाती. ज़ी मीडिया इस मिशन में अहम भूमिका निभाने वाले रैट माइनर्स के दल से बात की, जिन्होंने बताया कि कैसे चट्टानों को काटकर वह फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचे.