Rathyatra 2022: शुरू हुई काशी की रथयात्रा, जानिए क्या कुछ है इस बार खास..
Jul 01, 2022, 16:18 PM IST
Rathyatra 2022: धर्म नगरी काशी में तीन सौ साल से अधिक पुराने जगन्नाथ मंदिर के कपाट एक पखवाड़े बाद शुक्रवार को खुल गए। इसी के साथ भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र ने पीतांबर वस्त्र में भक्तों को दर्शन दिया. भगवान के दर्शन-पूजन को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. परंपरा के मुताबिक, भगवान जगन्नाथ के दर्शन पूजन के साथ ही तीन दिवसीय मेले की भी शुरुआत हो गई. बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से भगवान जगन्नाथ के दर्शन पूजन और मेले पर ढेरों पाबंदिया लगी थी. वहीं इस बार जब आयोजन बिना किसी बंदिश के हो रहे हैं तो भक्तों में एक अलग उत्साह भी देखा जा रहा है..