Kaushambi Video: गरीबों के हक पर ईंट-पत्थर वाली `धांधली`! वीडियो सामने आया तो फंस गया कोटेदार
Kaushambi Video: कौशांबी की सिराथू तहसील के कैमा ग्राम सभा में कोटेदार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कोटेदार ईंट रखकर राशन तौलते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो सामने आने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने दुकान को निलंबित कर मामले में कोटेदार से जवाब तलब किया है. वीडियो देखें