Video: मेस का खाना देख उल्टी कर देंगे, कूकर से कढ़ाई तक खाने में कुंडली मारकर बैठे दिखे चूहे
शैलजाकांत मिश्रा Fri, 18 Oct 2024-11:58 am,
Mess Rat Viral Video: आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में खाने के सामान में चूहे मिलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां चूहे कढ़ाई,चावल,राशन आदि में दिखाई दिए. यह सब देखने के बाद छात्रों ने मेस में ही हंगामा कर दिया. सोशल मीडिया पर अब इसकी फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. जी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.