Ravan Ka Mandir: इस अनोखे मंदिर में लगते हैं लंकेश के जयकारे, साल में केवल एक बार खुलता है रावण का मंदिर
Oct 05, 2022, 15:28 PM IST
Ravan Ka Mandir: उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मंदिर है जहां साल के एक दिन जब पूरा देश लंकापति रावण का दहन करता है उस दिन इस मंदिर में लंकापति रावण के जयकारे लगाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे की श्री राम के देश में रावण की जय जय कार क्यों हो रही है और वो कौन सी जगह है जहां एसा ना केवल एक बल्कि हर साल किया जाता है. कथा कॉर्नर के आज के इस अंक में हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बाताएंगे जहां आज भी लंकेश के जय-जयकार के साथ लोग लंकापति रावण की पूजा अर्चना करते हैं.