`मस्त-मस्त गर्ल` रवीना ने फोटोग्राफर को बताया क्या होता लेफ्ट राइट का मतलब, वीडियो हुआ वायरल
Raveena Tandon Look: अपने जमाने में मस्त-मस्त गर्ल के नाम से मशहूर हुई रवीना टंडन हालांकि अब पर्दे पर उस अंदाज में नहीं दिखाई देती जैसी कभी उनकी पहचान हुआ करती थी. हाल ही में जब रवीना एक शूट से निकली थी पैपराजी ने उन्हें लेफ्ट-राइट पॉज देने को कहा, इस पर रवीना ने पैपराजी को मजाकिया अंदाज में बताया कि लेफ्ट-राइट क्या होता है. रवीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.