Raveena Tandon: मस्त मस्त गर्ल रवीना ने ट्रांसपेरेंट ग्रीन साड़ी में किया कुछ ऐसा, शर्म से हुईं लाल
रवीना टंडन भले ही उम्र के मामले में फिफ्टी मारने जा रही हों, लेकिन आज भी उनका फिगर मस्त मस्त गर्ल जैसा है. ऐसा ही एक सेट पर ग्रीन साड़ी में देखने को मिला. फोटोग्राफरों के सामने आते ही रवीना बुरी तरह झेंप गईं.