Unclaimed Deposits in Banks : बैंकों में पड़ा है 35 हजार करोड़ लावारिस पैसा, ऐसे पता करें कहीं ये आपके अपनों का तो नहीं

RBI UDGAM Portal for Unclaimed Money: अगर आपके दादा परदादा या परिवार को कोई और सदस्य जो अलग-अलग बैंकों में पैसा जमा कर गए और आपको इसका पता भी नहीं हैं तो अब आप इसका पता आसानी से लगा सकते हैं. RBI ने इसके लिए UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है जहां कुछ जरुरी जानकारी देने के बाद आप अपने को पैसा ट्रैक कर पाएंगे. आपको यह जानकर हैरानी होगी की देश की विभिन्न बैंकों करीब 35 हजार करोड़ रुपया ऐसा पड़ा है जिसका कोई दावेदार नहीं है. यानी ये लावारिस है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link