Real Ghost Video: इस पार्क में रात में भूतों का होता है कब्जा! वीडियो देख सहम गए लोग
Ghost in Park: सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो देखकर आपकी हंसी निकल जाती है तो कुछ वीडियो देखकर आप चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है जहां एक पार्क में रात के समय एक जिम की मशीन अचानक चलने लगती है. मशीन को देखकर लोगों की हालत खराब होजाती है. लोगों को लगता है कि शायद इसपर किसी भूत का कब्जा है. हालांकि ये मशीन किस वजह से चल रही है इसका कोई प्रमाण नहीं मिला. साथ ही इस वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे की किसी भी बात की पुष्टी जी मीडिया नहीं करता है. देखिए वीडियो.