देहरादून में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद बेरोजगार संघ का बड़ा ऐलान
Feb 10, 2023, 12:38 PM IST
Uttrakhand Paper Leak Scam: उत्तराखंड में लगातार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और दूसरी गड़बडड़ियों के खिलाफ बेरोजगार संघ सरकार से दो-दो हाथ करने का एलान कर चुका है. गुरुवार को राजधानी देहरादून में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में आज उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया है. वहीं प्रशासन भी कल के हालात के बाद पहले से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. घंटाघर के पास कोई इकट्ठा ना हो सके इसके लिए धारा 144 लगाई गई है. पुलिस प्रशासन ने साफ लफ्जों में कह दिया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.