Brothel Soil In Durga Idol: वेश्यालय की मिट्टी के बिना क्यों नहीं बनती मां दुर्गा की मूर्ति, जानिए क्या है मान्यता

Sep 27, 2022, 11:35 AM IST

Brothel Soil In Durga Idol: चारों तरफ दुर्गा पूजा की धूम मची है, हर जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ की जा रही है. भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए तामसिक भोजन से लेकर हर तरह की समाज से बहिष्कृत यानी कि समाज में बुरी माने जाने वाली चीजों से दूरी बना लेते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि देवी दुर्गा की पवित्र मूर्ति को बनाने की शुरूआत एक वेश्यालय यानी कि एक प्रॉस्टिट्यूट के घर की मिट्टी से होती है. कहने का मतलब ये है कि एक प्रॉस्टिट्यूट के घर की मिट्टी से ही मां दुर्गा की मूर्ति बननी शूरु होती है. अब जिस सभ्य समाज में जिन वेश्याओं को अधर्मी मानकर उनकी परछाई से भी लोग दूरी बनाते हैं उन वेश्याओं के आंगन के मिट्टी से देवी की पवित्र प्रतिमा बनाकर इतना बड़ा धार्मिक कार्यक्रम क्यों किया जात है. इसके पीछे की मान्यता क्या है और पुराणों की कथा क्या है कथा कॉर्नर के आज के इस अंक में इसी बारे में चर्चा होगी....

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link