Kaushambi Video: जंजीरों में जकड़ी महिला को लेकर पहुंचे अस्पताल, यूपी का ये वीडियो हैरान कर देगा
कौशांबी जिला अस्पताल का नजारा शर्मनाक है, वहां युवती को लोहे की जंजीरों में जकड़ा देखा गया.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोहे की मोटी जंजीर से पैर बांधकर ताला लगाया था.युवती के साथ एक और महिला बुरका पहने खड़ी थी.युवती का दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने का दावा किया गया है. महिला उसका इलाज कराने जिला अस्पताल लाई थी