Bikaner Karni Mata Mandir: भारत के इस मंदिर में होती है चूहों की पूजा, भक्त खाते हैं चूहों का झूठा प्रसाद
Chuhe Ka Mandir Rajasthan: माना जाता है चूहों या किसी अन्य जीव का झूठा खाने से गंभीर बीमारी हो सकती हैं, लेकिन राजस्थान के बीकानेर में एक ऐसा मंदिर है जहां भक्त चूहों का झूठा प्रसाद खाते हैं. इस मंदिर में 20 हजार से ज्यादा चूहे रहते हैं. यह मंदिर करणी माता का मंदिर है जहां चूहों को भी भोग लगाया जाता है और फिर प्रसाद भक्तों में बांट दिया जाता है.