Saharanpur: रमजान के दिनों में मुस्लिम समुदाय में वायरल हुआ अनोखा वीडियो, मौलाना कारी इसहाक गोरा ने बताई सच्चाई
Saharanpur Viral Video: सहारनपुर में मुस्लिम समुदाय के बीच रमजान के दिनों में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोगों को धार्मिक स्थल की तस्वीर दिखाई दे रही है. जिसे लोग मौजजा यानी चमत्कार बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे अफवाह बता रहे हैं. इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरु कारी इसहाक गोरा का कहना है कि बोतल के वायरल वीडियो में जो तस्वीर दिखाई दे रही है वह भ्रम है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने एक्सपर्ट्स से इस बारे में बात की तो पता लगा कि बोतल का आकार कुछ इस तरह का है कि उसमें कोई भी अपनी पसंदीदा तस्वीर देख सकता है.