Varanasi: पूर्व मशहूर हॉकी खिलाड़ी का सड़ी गली हालत में घर में मिला शव, हॉकी के तेंदुलकर कहे जाते थे राजीव मिश्रा
Ex Hocky Player Rajiv Mishra: हॉकी के पूर्व मशहूर खिलाड़ी राजीव मिश्रा का शव उन्हीं के घर में सड़ी-गली हालत में मिला है. राजीव मिश्रा को हॉकी का तेंदुलकर कहा जाता था. वह 46 साल के थे, बता दें कि उन्होंने लंदन में जूनियर वर्ल्ड कप 1997 में शानदार परफॉर्म किया था.