Renu Dhariwal: 8 साल में बढ़ाए करीब 9 फुट बाल, जानिए कैसे घरेलू उपायों को अपना कर रेनू धारीवाल ने बनाए कई रिकॉर्ड
Jul 30, 2023, 14:45 PM IST
Renu Dhariwal:अगर आपको लंबे और घने बाल पसंद हैं तो यह खबर आपके लिए है. उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली रेनू धारीवाल एक यूट्यूबर हैं. वर्तमान में इनके बालों की लंबाई 8.7 फीट है. घने और लंबे बालों को लेकर रेनू का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, उत्तराखंड आईकॉन अवॉर्ड, उत्तराखंड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. रेनू ने लंबे बालों का न सिर्फ रिकार्ड बनाया बल्कि बालों को आमदनी का जरिया भी बना लिया है. आज आपको बताते हैं रेनू अपने बालों की देखरेख कैसे करती हैं.