VIRAL Haryanvi: हरियाणवी गाने पर देसी गर्ल ने ट्रेडिशनल ड्रेस में मचाया धमाल, डांस की हो रही तारीफ!
Sep 18, 2022, 07:36 AM IST
New Haryanvi Chhori Dance Video: हरियाणवी गानों की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार के गाने रिलीज होने के साथ धमाल मचाने लगते हैं. रेणुका पंवार पवार के हरियाणवी गानों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बनाते हैं. नया हरियाणवी गाना 'मटक मटक के नाचूंगी' पर एक इंडियन गर्ल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देसी गर्ल ट्रेडिंशनल ड्रेस में धांसू डांस करते हुए नजर आ रही है.